Ad Code


जीविका के सीएलएफ में वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित- jivika-didi-friday-buxar


बक्सर । जिला मुख्यालय में शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत जीविका के कार्यालय में धरोहर सीएलएफ में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकडो जीविका दीदियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. वही सबसे पहले बतौर मुख्य अतिथि जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रभात कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक अतुल कुमार सिंह एवं CLF के अध्यक्ष तथा सचिव दीदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वही इस दौरान जीविका से जुड़कर महिलाओं के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को सम्मानित भी किया गया. वही आमसभा में मुख्य अतिथि चंदन कुमार ने कहा कि जीविका दीदी घर की दहलीज से निकलकर समाज में अपनी सहभागिता निभा रही है और प्रखंड स्तर पर चलाए जा रही सभी योजनाओं से जरूरतमंद महिलाओं को जोड़ने का भरसक प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बक्सर सदर प्रखंड अंतर्गत जितनी भी महिलाएं कार्य कर रही है उन सभी जीविका दीदियों का कार्य सराहनीय है.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu