(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीते दिन सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा एमपी हाई स्कूल के परिसर में 15 से 18 वर्ष के आयु के किशोर एवं किशोरियों के टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को शत-प्रतिशत कोविड के दोनो डोज निर्धारित समय पर दिए जाना है।
वही पूरे जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों के लिए 179 सेशन साइट (उच्च विद्यालय एवं इंटर कॉलेज) बनाए गए हैं। जिसमें 5:40 PM तक 14907 किशोर एवं किशोरियों को टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बक्सर वासियों से अपील किया कि कोविड का दोनों डोज निर्धारित समय पर अवश्य ले। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरी कोविड-19 का टीका निर्धारित समय पर लगवाएं साथ ही दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर सिविल सर्जन बक्सर, सीएमओ, डीपीएम, एमपी हाई स्कूल बक्सर के प्रधानाध्यापक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments