(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गंगा युवा समिति के बैनर तले प्रत्येक रविवार चौसा के विभिन्न गंगा घाटों पर साफ सफाई अभियान स्थानीय युवा चलाया करते हैं हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण बीच में यह अभियान ठप हो गया था। वही आज रविवार को फिर से युवाओं ने 75वा रविवार के रूप में सफाई अभियान शुरू कर चौसा के महादेवा गंगा घाट को साफ किया।
इस अभियान का नेतृत्व भरत पान्डेय किया करते हैं। जो कि हर रविवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चलाया जाता है। आज के अभियान में श्रीराम चौधरी,विशाल चौधरी, सतीश सैनी,अमजद खान सहित कई युवा उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments