(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा गाँव निवासी रविरंजन पाठक,पिता- श्रीकृष्ण पाठक का 15 वर्षीय भतीजा आनन्द पाठक बीते 25 जुलाई से लापता हो गया है जिसको लेकर परिजनों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वही किशोर के गायब होने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है घरवाले ढूढते ढूंढते परेशान एवं चिंतित हो चुके है।
बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को सुबह के तकरीबन 10 बजे किताब खरीदने के लिए घर से आनन्द कुमार निकला हुआ था उसके बाद वह घर वापस नही लौटा। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई हालांकि कही कुछ पता नहीं चला। बताया जाता है कि लापता बालक शरीर पर फूल टीशर्ट एवं ब्लू रंग का जीन्स पहना हुआ है उसका रंग सावला और हाइट 5 फिट 2 इंच है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments