Ad Code


'स्वस्थ जीविका दीदी अभियान' के तहत समूह की महिलाओं व उनके परिवार की होगी स्क्रीनिंग- district buxar




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले की  जीविका समूह से जुड़ी दीदियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने समूह से जुड़ी दीदियों व उनके परिवार के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में एनसीडी कार्यक्रम के तहत 'स्वस्थ जीविका दीदी अभियान' का संचालन किया जायेगा। स्वस्थ जीविका दीदी अभियान के सफल संचालन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सिविल सर्जन व जीविका डीपीओ को पत्र निर्गत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। पत्र में कार्यपालक निदेशक ने बताया है कि जीविका दीदी, स्वयं सहायता समूह की सभी सदस्य व उनके परिवारजनों के लिये संचालित इस अभियान के तहत संबंधित सभी व्यक्तियों का उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य कैंसर सहित अन्य गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी। स्क्रीनिंग की प्रक्रिया में सामान्य लक्षण वाले मरीजों को संबंधित सीएचओ व चिकित्सा पदाधिकारी के स्तर से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। स्क्रीनिंग में पाये गये लक्षण वाले मरीजों से संबंधित सूचना को एएनएम द्वारा ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा। 
गंभीर बीमारी से ग्रसित सदस्यों का राज्य मुख्यालय में होगा इलाज :
इस संबंध में डीपीएम संतोष कुमार ने बताया, अभियान के तहत सभी पीएचसी, एपीएचसी, एचएससी के कार्यक्षेत्र में जिला स्तरीय जीविका इकाई के अधीन कार्यरत संकुल क्षेत्र के कार्यालय पर कैंप आयोजित कर जीविका दीदी व एसएचजी समूह की महिलाएं व उनके परिजनों के लिये विशेष स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया, इस दौरान यदि कोई भी गंभीर बीमारी से ग्रसित पाया गया, तो उसे इलाज के लिए राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। जहां पर वरीय चिकित्सकों की देख रेख में उनका इलाज होगा। 
30 साल से अधिक उम्र के लोगों का भरा जायेगा सी-बैक फॉर्म:
कैंप में जीविका दीदी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व उनके परिवार के सदस्यों का फैमिली फोल्डर तैयार किया जायेगा। परिवार में 30 साल से अधिक उम्र के लोगों का सी-बैक फार्म भरा जायेगा। आशा द्वारा किये जाने वाले इस कार्य के लिये प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 रुपये प्रति फार्म की दर से भुगतान अश्विन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। स्वस्थ जीविका दीदी अभियान के तहत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के कार्यक्षेत्र के अधीन आयोजित होने वाले हेल्थ कैंप में अनिवार्य रूप से कोरोना टीकाकरण का इंतजाम कराया जायेगा।
निर्धारित उम्र के सदस्यों को किया जायेगा टीकाकृत :
डीपीएम सन्तोष कुमार ने बताया, स्क्रीनिंग के लिये आये लोगों को जांच के साथ साथ कोविड-19 का टीका भी दिया जाएगा। ताकि, सभी को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाया जा सके। उन्होंने बताया, जीविका समूह से जुड़ी दीदियों की संख्या काफी अधिक है। जिस लिहाज से एक बड़ी आबादी को टीकाकृत कर आच्छादित किया जा सकेगा। कैम्प में 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके के दोनों डोज उपलब्ध रहेंगे। जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लिया है उन्हें पहली डोज और पहली डोज ले चुके लोगों को दूसरी डोज दी जाएगी।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu