(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सरकारी योजनाओं में घपलेबाजी करने वालो के खिलाफ अब शिकायत मिलने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में सोमवार को एक नाजिर को लाखों रुपए गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मामला चक्की अंचल कार्यालय का है जहाँ पर कार्यरत नाजिर के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई गई थी इसी के आलोक में पुलिस ने कार्यवाई की है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए चक्की ओपी प्रभारी जुनैद आलम ने बताया कि विगत दिनों पूर्व थाने में चक्की अंचल कर्मी के विरुद्ध सरकारी योजना में चार लाख रुपए गबन का मामला दर्ज किया गया था। जिसको लेकर आज छापेमारी कर गबन के आरोपी नाजिर बैरम खान को अरेस्ट किया गया। थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments