(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर लॉक डाउन का सही से अनुपालन कराने के लिए सिमरी के अंचलाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा शनिवार को अंचल क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रोको टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने रास्ते से होकर आने जाने वाले बाइक चालक,ऑटो चालक सहित तमाम वाहनों को रोक कर मास्क और हेलमेट पहनने की अहमियत बताई। उन्होंने राहगीरों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सर को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है उसी प्रकार स्वयं को और पूरे समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क पहनना अति आवश्यक है।
अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन की भांति आज भी चलाया गया। उन्होंने कहा कि रोको टोको अभियान आज सिमरी प्रखंड क्षेत्र के राजपुर रोड, सुंदरपुर रोड आदि जगहों पर चला। इस दौरान सैकड़ों राहगीरों को रोक कर यात्रा करने का उनसे कारण पूछा गया साथ ही बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments