(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं इसका सारा श्रेय जिला के पुलिस प्रशासन को जाता है। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में अपनी जान को हथेली पर रख आम लोगों की जान बचाई है।
इसी कड़ी में लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के साथ साथ आम लोगों को संक्रमण के खिलाफ जागरूक करने के लिए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन के द्वारा स्थानीय बाजारों में पैदल घूम कर माइकिंग के द्वारा लोगों से अपील किया गया। थानाध्यक्ष ने आम लोगों से कहा कि कोरोना वायरस अभी हमारे समाज से गया नही है यह अदृश्य दुश्मन बहुत ही खतरनाक है उन्होंने कहा कि इसने न जाने कितने निर्दोष लोगों को अबतक अपने चपेट में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए जरूरत है बेवजह बाहर न निकल कर घरों में रहने की। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि समय समय पर हाथों को साबुन से धोते रहे और मास्क पहनना बिल्कुल ही न भूले क्योंकि, कोरोना से बचाने में मास्क सबसे बड़ा हथियार साबित हो रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments