Ad Code


बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा बीज विक्रेताओं को किया गया चिन्हित,जिले में 90005 हेक्टेयर भूमि में धान उपज का रखा गया है लक्ष्य- agriculture climate




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- खरीफ मौसम की मुख्य फसल धान है। माह मई में सामान्य वर्षापात 12.9 मि0मी0 के सापेक्ष दिनांक 21 मई 2021 तक 79.95 मि0मी0 वर्षा हुई है। जो सामान्य वर्षापात से 61% प्रतिशत अधिक है। दिनांक 24 मई से रोहिणी नक्षत्र को शुरूआत हो जाती है। जो 07 जून 2021 तक चलेगी। किसान भाई अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा गिराना शुरू कर देते हैं। विभाग द्वारा खरीफ मौसम में लगाये जाने वाली फसलों का लक्ष्य एवं बीज की मात्रा को जिले में उपलब्घ करा दिया गया है। इस बार 90005 हेक्टेयर में धान फसल का लक्ष्य रखा गया है। बीजों की आपूर्ति बिहार राज्य बीज निगम के चिहिन्त बीज बिक्रेताओं द्वारा की जाएगी। जिले में कुल 1805 क्विंटल धान बीज का वितरण अनुदानित दर पर किया जायेगा। जिले में बीज बिक्रेताओं को चिहिन्त कर लिया गया है। उनके द्वारा राशि बिहार राज्य बीज निगम को भेजी जा चुकी है। विभाग का प्रयास है कि रोहिणी नक्षत्र में किसानों को बीज उपलब्घ करा दिया जाय। दिनांक 21 मई 2021 तक कुल 8945 किसानों द्वारा बीज क्रय करने का आवेदन दिया गया है। इस साल विभाग किसानों को उनके घर पर बीज उपलब्घ करवाया जाएगा। घर पर बीज प्राप्त करने के लिए अभी तक कुल 2347 किसानों द्वारा आवेदन दिया गया है। लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों को पंचायतवार लक्ष्य दिया गया है। जिले में अभी उवर्रक कीटनाशी की कोई कमी नहीं है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu