बक्सर । सिमरी प्रखंड के डुमरी पंचायत में लंबे समय बाद हाईस्कूल के समीप पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. बता दें कि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया प्रेम सागर कुँवर के अथक प्रयासों का नतीजा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का रास्ता साफ हुआ. तकरीबन ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन के लिए बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन संपन्न हुआ. जिसमें बतौर यजमान मुखिया प्रेमसागर कुँवर भूमि पूजन करते नजर आए. इस मौके पर डीके कॉलेज की दानदाता धरिक्षणा कुँवरी के सुपौत्र पवन प्रसाद, अजीत कुमार ठाकुर, गंगा सागर कुंवर, मनोज कुंवर के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मुखिया प्रेम सागर कुंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनो को साकार करते हुए यह भवन ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसके निर्माण से पंचायत से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी, जिससे ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस भवन में पंचायत कार्यालय, नागरिक सुविधा केंद्र, डिजिटल सेवा केंद्र, महिला सहायता केंद्र, बैठक कक्ष सहित कई अन्य आवश्यक सुविधाएं होंगी. इसके अलावा, गांव के विकास योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन भी यहीं से किया जाएगा. मुखिया ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिलेगा. साथ ही पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों की गति तेज होगी.
उन्होंने कहा कि यह भवन आधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा और ग्रामीणों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ने इस पहल की सराहना की. ग्रामीणों का कहना है कि यह भवन उनके लिए मिल का पत्थर साबित होगा और विकास कार्यों को मजबूती देगा. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर इस भवन के निर्माण के लिए बहुत पहले से ही जमीन तलाशी जा रही थी लेकिन प्रशासन को तबतक सफलता नही मिली जबतक, इस कार्य में लोकप्रिय मुखिया प्रेमसागर कुँवर खुद नही लगें. ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया ने कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्ध करवाई. जिसके बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ. लोगों ने कहा कि पंचायत के विकास कार्यो को देखकर आम जनता में मुखिया और सरकार दोनों के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments