Ad Code


गंगा में नहाते वक्त हादसा,डूबने से दो किशोरों की मौत- buxar-bihar-bharat



बक्सर । नगर थाना क्षेत्र के सोमेश्वर स्थान स्थित गंगा घाट पर बुधवार की शाम एक दुखद हादसा हुआ जिसमें दो किशोरों की जान चली गई. दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे के करीब तीन अज्ञात बच्चे सोमेश्वर स्थान गंगा नदी में स्नान कर रहे थे इसी दौरान दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए जबकि, तीसरा लड़का मौके से इस घटना को देख फरार हो गया. वही स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँच जांच में जुटी. 

महाजाल और गोताखोरों के द्वारा नदी में लापता किशोरों की तलाशी अभियान शुरू की गई. तकरीबन एक घण्टे के बाद दोनों किशोरों को पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नगर थानाध्यक्ष के मुताबिक दोनों शवों की पहचान अभी नही हो सकी है,मृतक किसके घर के थे इसको पता लगाने की कोशिश की जा रही है. बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेज दिया गया है. 




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu