Ad Code


ईवीएम वेयरहाउस का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण



बक्सर । भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार बुधवार को सदर प्रखण्ड परिसर स्थित EVM-VVPAT वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ० विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


निरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के आलोक में वेयर हाउस की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया। वेयर हाउस में लगा हुआ CCTV तथा अग्निशमन यंत्रों की कार्यकारिता की जाँच की गई। वेयर हाउस में साफ-सफाई एवं बिजली संचालन आदि की व्यवस्था हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया गया।




निरीक्षण के क्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल , उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ- साथ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों यथा- बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कॉग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट लेबिनिस्ट (लिबरेशन) के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu