Ad Code


लगातार चौथी बार 970 मत पाकर सिकठी पैक्स अध्यक्ष चुने गए पूना सिंह


बक्सर । जिले के राजपुर प्रखंड व धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी में पैक्स का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. पैक्स चुनाव के लिए स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल में चार मतदान केंद्र बनाए गए थे. सुबह सात बजे से ही मतदाता घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर कतार में खड़े नजर आएं. इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर बीपीआरओ ममता कुमारी एवं थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह दल बल के साथ मुस्तैद रहें. 
इस बीच 2251 मतदाताओं में से कुल 1619 ने मतदान किया. इसके बाद देर शाम प्रखंड मुख्यालय में मतगणना शुरू हुई.  वही जब नतीजे सामने आए तो निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निशांत कुमार सिंह उर्फ पूना सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव रंजन सिंह को हराकर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की.

वही निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि निशांत कुमार सिंह को 970 मत प्राप्त हुए हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह को 573 मत प्राप्त हुए है. इस प्रकार से 397 मत अधिक पाकर निशांत कुमार सिंह उर्फ पूना सिंह विजयी घोषित किए गए है. निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निशांत कुमार सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया.

जीत के बाद निशांत कुमार सिंह ने जनता का आभार जताया और कहा, यह जीत सिकठी पैक्स के सम्मानित मतदाताओं की है. वही लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष चुने जाने पर पूना सिंह के समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. समर्थक अबीर गुलाल लगाकर निशांत सिंह को बधाई दिए. 

उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से कोई चुनाव सम्पन्न हुआ है इसके पहले जितने भी चुनाव हुए सभी मे बवाल और विवाद उतपन्न हो चुका है. लोगों ने कहा कि धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह की कुशल नेतृत्व बेहतर पुलिसिंग का मिसाल है कि सिकठी पैक्स चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.

इस बार चुनाव में फर्जी मतदाताओं पर भी शतप्रतिशत नकेल डालने में पुलिस टीम सफल रही है, मतदान केंद्र पर गैर मतदाता के प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध रहा. इस दौरान पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंचायत के कैथहर खुर्द गाँव के 93 वर्षीय मतदाता शिव शंकर राय अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुँच कर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu