बक्सर । डुमरांव प्रखंड कार्यालय के सभागार में ऋण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें रोजगार का अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से लाभुकों के बीच ऋण का वितरण किया गया।लाभुकों को ऋण का सदुपयोग करने की सलाह दी गई।
शिविर में एसडीओ राकेश कुमार ने लाभुकों के बीच ऋण वितरण किया गया। विभिन्न बैंकों की ओर से 340 लाभुकों के बीच एसडीओ ने 14 करोड 80 लाख का ऋण वितरण किया गया। एसडीओ ने कहा कि लाभुक ऋण की राशि का सदुपयोग करते हुए रोजगार को आगे बढाने का काम करें।तभी उनका जीवन खुशहाल होगा।उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यह राशि दी जा रही है।जिसका सही ढंग से उपयोग करें।वितरण के दौरान एसडीओ ने लाभुकों से उनकी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली।
वितरण शिविर म़े एलडीएम सतीश कुमार ने बताया कि 221 लाभुकों के बीच कृषि लोन दिया गया। केसीसी मद में 5 करोड 78 लाख का लोन दिया गया। मुद्रा लोन और पीएमईजीपी में कुल 3 करोड 62 लाख की राशि वितरित किया गया। साथ ही दुकान के लिए 63 लाभुकों के बीच 5 करोड 39 लाख का लोन वितरित किया गया।उद्योग विभाग के परियोजना प्रबंधक मृणाल सिंह ने बताया कि लोन के माध्यम से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।ताकि हर किसी का जीवन खुशहाल हो सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments