बक्सर । बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 13 करोड़ की लागत से रामरेखा घाट पर कैफेटेरिया, थिएटर एवं अन्य पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसके तहत पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के मद्देनजर सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा पर्यटन विभाग के कनीय अभियंता एवं अन्य के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्थलीय निरीक्षण किया गया। वही अंचल अधिकारी द्वारा विकास कार्य हेतु भूमि का सत्यापन कर चिन्हित किया गया। इसके पश्चात वास्तुविद के द्वारा कार्य योजना बना कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा रामरेखा घाट पर विकासात्मक एवं सौंदर्यीकरण हेतु सभी स्टेकहोल्डर को तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिए गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अंचल अधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments