Ad Code


अवैध बालू के उत्खनन व परिवहन के खिलाफ जांच में रात को निकले डीएम-एसपी, वसूला गया लाखों का जुर्माना- buxar-bihar



बक्सर । जिले में अवैद्य बालू के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण/रोकथाम हेतु रात्रि 09:00 से 11:30 बजे तक अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी बक्सर एवं शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा डुमरांव नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर संयुक्त रूप से छापामारी की गई।


संयुक्त छापामारी के दौरान खनन विभाग द्वारा 02 गीला बालू लदे ट्रक, 07 बिना ढके हुए ट्रक एवं 01 ओवरलोडेड लघु खनिज का परिवहन करते हुए वाहन को जप्त किया गया है। इस दौरान अवैध खनन/परिचालन में संलिप्त इन वाहन मालिकों पर खनन विभाग द्वारा लगभग 2.30 लाख रुपए का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है।परिवहन विभाग के द्वारा कुल 106 गाड़ियों के विरुद्ध लगभग 5,60,000 रूपये की राशि वसूली की गई।


विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि प्रातः 07:00 बजे के बाद भी राजपुर-चौसा-जेल पइन होते हुए भारी वाहनों का शहर में परिचालन हो रहा है, जिससे प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रातः 05:00 बजे सरेंजा, बसही के पास भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने पास रोकना सुनिश्चित करेंगे।


जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध खनन एवं परिवहन विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संयुक्त छापामारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, सभी संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu