बक्सर । सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र को चुनाव आयोग बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित करेगा। इस अवार्ड के लिए पूरे सूबे से महज तीन डीएम और पांच एसडीएम का चयन किया गया है, जिसमें सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा का नाम भी शामिल है।
बता दें कि निर्वाचन संबंधित काम- काज में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुनाव आयोग की तरफ से संबंधित अधिकारियों को यह अवार्ड दिया जाता है। इसके तहत बेस्ट डीईओ,बेस्ट इंआरओ, बेस्ट पहुंआरओ और बेस्ट बीएलओ का चयन किया जाता है। वर्ष 2024 में इस अवार्ड के लिए सूबे के तीन जिलों के डीएम डीईओ, पांच एसडीएम ईआरओ, दस बीडीओ एईआरओ और पंद्रह बीएलओ का चयन किया गया है। इसमें सदर एसडीओ धरिंद्र मिश्र का नाम भी शामिल है।
इन सभी अधिकारियों को पटना के सिचाई भवन परिसर में 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में यह अवार्ड दिया जाएगा। समारोह में चुनाव आयोग की तरफ से चयनित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि दी जाएगी। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से आशय का पत्र प्राप्त होते ही सदर एसडीओ को बधाइयां मिलनी शुरु हो गई। सरकारी अधिकारियों से लेकर अन्य लोगों ने उन्हें इस अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी। इसे ले अनुमंडल कार्यालय के कर्मी भी गुरुवार को काफी खुश नजर आए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments