बक्सर । गुरुवार की सुबह डुमराँव थाना क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना इलाके के लाखन डीहरा गाँव में फील्ड में दौड़ने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. वही घटना के बाद गाँव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. परिजनों द्वारा घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस सम्बंध में राजद नेता रिंकू यादव ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच जांच कर रही है. रिंकू यादव ने बताया कि घायल का नाम जितेंद्र यादव (उम्र 29 वर्ष) पिता- सुरेश यादव है. फिलहाल उनकी इलाज सदर अस्पताल में चल रही है. उधर डुमराँव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना पूर्व के विवाद को लेकर प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि युवक को गोली सर में छू कर निकल गई है,बहरहाल घायल की स्थिति गम्भीर है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments