Ad Code


केसठ में ग्रामीण बैंक के बैनर तले मेगा शिविर का आयोजन कर जीविका दीदियों को बीमा योजनाओं का दिया गया लाभ- bihar-gramin-bank




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा केसठ प्रखंड के विभिन्न गाँवो में मेगा कैम्प लगाया जा रहा है। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक मित्र सुधीर कुमार अखिल ने बताया कि ग्रामीण बैंक के बैनर तले केसठ प्रखंड के प्रत्येक गाँवो में शिविर लगाया जा रहा है इसमें जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में न सिर्फ जागरूक किया जा रहा बल्कि उसका लाभ भी दिया जा रहा है। सुधीर कुमार ने बताया कि यह शिविर केसठ गाँव और कुरमनपुर गाँव मे आयोजित किया गया था जो कि आने वाले दिनों में प्रखंड के सभी गाँवो में लगातार लगाया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि आज के शिविर में मुख्य रूप से जीविका के तरफ से मंजू द्विवेदी शामिल रही जिन्होंने योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित करने में अच्छी भूमिका अदा की। उन्होंने बताया कि बैंक का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाए जिसको लेकर मेगा कैम्प की शुरुआत की गई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu