(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार की देर शाम नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा गाँव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार एक महिला की बुरी तरह से घायल हो जाने की बात कही जा रही है। वही दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो खाई में जा लगी। वही स्थानीय चश्मदीदो के मुताबिक स्कॉर्पियो में बैठे ड्राइवर को भी गम्भीर चोटें आई है जबकि,बोलेरो चालक भी जख्मी हालत में दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फसा था।
वही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्रतापसागर मेथोडिस्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही घटना की सूचना जब नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय को मिली तो पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों एवं घायलों का डिटेल लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं है सभी लोग बाल बाल बच गए हैं। महिला समेत दो ड्राइवरों को चोटें आई है जिसका इलाज चल रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments