(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़) :- जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड टेस्टिंग, ट्रैकिंग, वैक्सीनेशन, पंचायतों में मास्क वितरण, प्रचार-प्रसार, कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आहूत की गई। जिसमें जिलें के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए एवं सभागार में पुलिस अधीक्षक बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला के वरीय पदाधिकारी, प्रखण्डों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संक्रमण का दर लगातार कम हो रहा है। ऐसी स्थिति में पंचायतों में सघन रूप से कैम्प लगाकर कोरोना टेस्टिंग करवाने का निदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीगणों को दिया गया। टेस्टिंग के दौरान टेस्टिंग टीम की सुरक्षा करने का आदेश थाना प्रभारी को दिया गया। पंचायतों में मास्क वितरण की समीक्षा की गई। मास्क वितरण में तेजी लाने का निदेश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया। कम्यूनिटी किचेन के संबंध में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि सभी जरूरतमंदो को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाय। वैसे व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं और उन्हें भोजन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें भी खाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अस्पतालों में भर्ती मरीजो के साथ आए हुए परिवार के लोगों को भी निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कम्यूनिटी किचेन के कार्यकलाप का अनुश्रवण जिला आपदा प्रभारी को करने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी थाना प्रभारी को कोविड टेस्टिंग टीम को पंचायतों में सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही लॉक डाउन के लिए निर्दिष्ट गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया। नदियों में पेट्रोलिंग को लगातार जारी रखने का भी निर्देश दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments