बक्सर । नववर्ष 2026 के शुभारंभ के अवसर पर बुधवार, 1 जनवरी को बक्सर जिले के डुमराँव प्रखंड अंतर्गत कोपवा गाँव स्थित माँ काली के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही माता रानी के दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। नववर्ष के पहले दिन माँ काली के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहा और हर ओर “जय माँ काली” के जयकारे गूंजते रहे।
मंदिर समिति के सदस्य अरुण सिंह पहलवान ने बताया कि तड़के भोर से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो दिन चढ़ने के साथ लगातार बढ़ता गया। स्थिति यह रही कि राष्ट्रीय राजमार्ग-120 से लेकर कोपवा धाम तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर नववर्ष में सुख-समृद्धि और मंगलकामना की प्रार्थना करते नजर आए।
भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की गई थी। स्वयंसेवकों द्वारा दर्शन की कतारों को नियंत्रित किया गया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद रही। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मार्गों पर निगरानी रखी गई।
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। नववर्ष के अवसर पर कोपवा धाम में भक्ति, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments