बक्सर । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने जिलेवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
डॉ. तिवारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वर्ष 2026 को सकारात्मक सोच, सामाजिक समरसता और जनकल्याण के कार्यों के प्रति समर्पित होकर मनाने का संकल्प लें। उन्होंने जिलेवासियों से स्वच्छता, स्वास्थ्य और मानव सेवा के क्षेत्र में निरंतर सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ समाज के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी आपदा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और आगे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। नववर्ष के अवसर पर उन्होंने युवाओं से समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा बुजुर्गों, बच्चों और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील रहने का आह्वान किया। अंत में डॉ. श्रवण तिवारी ने कामना की कि नया साल जिले के विकास, आपसी भाईचारे और खुशहाली का नया अध्याय लिखे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...














0 Comments