Ad Code

सदर एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में बक्सर के होटलों में छापेमारी



बक्सर । बुधवार को सदर एसडीएम अविनाश कुमार तथा सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने बक्सर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मां वैष्णवी होटल में छापेमारी की। यह कार्रवाई औचक निरीक्षण के तहत की गई, जिससे होटल परिसर में हड़कंप मच गया।




जांच के दौरान होटल के आगंतुक पंजी में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। पंजी में एक व्यक्ति की अकेली प्रविष्टि दर्ज थी, जबकि वही व्यक्ति एक महिला के साथ होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। प्रथम दृष्टया युवक-युवती पति-पत्नी प्रतीत नहीं हो रहे थे, हालांकि संबंधित व्यक्ति ने महिला को अपनी पत्नी बताया।

आगंतुक पंजी के कॉलम संख्या-3 में परिवार का उल्लेख नहीं किया गया था तथा प्रविष्टियां अस्पष्ट पाई गईं। इसके अलावा क्रमांक-6 में भुगतान की राशि भी दर्ज नहीं थी। इससे यह संदेह गहराया कि होटल प्रबंधन द्वारा कर चोरी का प्रयास किया जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व की क्षति हो सकती है।

प्रशासन ने होटल प्रबंधन से आवश्यक दस्तावेजों की मांग करते हुए मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu