Ad Code

NH–319A का निर्माण कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ, ट्रेचिंग कार्य में आई तेजी


बक्सर । राष्ट्रीय राजमार्ग NH–319A के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। फिलहाल मिट्टी ट्रेचिंग (Trenching) का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक अहिरौली, जासो, पाण्डेयपट्टी एवं रहसिचक मौजा में ट्रेचिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।


निर्माण एजेंसी द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक लगभग 4 किलोमीटर लंबाई में ट्रेचिंग का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, आगामी एक सप्ताह के भीतर करीब 12 किलोमीटर क्षेत्र में ट्रेचिंग कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे सड़क निर्माण कार्य को गति मिल सके।

धान की फसल कटाई के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से संबंधित गतिविधियाँ भी निरंतर प्रगति पर हैं। इस संबंध में किसानों से अपील की गई है कि NH–319A के लिए अधिगृहित भूमि पर किसी प्रकार की फसल की बुवाई न करें, ताकि निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो।


इसके साथ ही सभी रैयतों से आग्रह किया गया है कि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने हेतु अधिगृहित भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जल्द से जल्द भू–अर्जन कार्यालय, बक्सर में जमा करें।

भू–अर्जन कार्यालय, बक्सर द्वारा रैयतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मौजों में आवेदन प्राप्ति एवं दस्तावेज संकलन के लिए विशेष कैंपों का आयोजन भी किया जा रहा है, ताकि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu