Ad Code

डुमराँव विधायक राहुल सिंह ने उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी से की मुलाकात, विकास व कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा


बक्सर । डुमराँव के नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र के समापन के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक राहुल सिंह ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर गृहमंत्री सम्राट चौधरी का सम्मान किया तथा गृह विभाग का दायित्व संभालने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।




भेंट के दौरान राहुल सिंह ने डुमराँव विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं और विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने गृहमंत्री का ध्यान क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था, पुलिस-प्रशासन की सक्रियता बढ़ाने और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन की आवश्यकता पर दिलाया। विधायक ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है, और गृह विभाग के सहयोग से डुमराँव को सुरक्षित एवं विकसित क्षेत्र बनाने के प्रयास और तेज किए जाएंगे।


गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने विधायक राहुल सिंह को आश्वासन दिया कि सरकार बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था और विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नए जनप्रतिनिधियों के सुझाव और सहयोग से शासन-प्रशासन और अधिक प्रभावी ढंग से जनता के बीच काम करेगा।

मुलाकात को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि प्रथम सत्र के बाद यह बैठक भविष्य की कार्ययोजना और डुमराँव क्षेत्र में विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखी जा रही है। स्थानीय जनता भी इस मुलाकात से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की अपेक्षा कर रही है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu