बक्सर । जिले के डुमरांव अनुमंडल के कोपवा गांव के सिद्धार्थ सिंह ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सिद्धार्थ, डीबीएस ऑटोमोबाइल्स (टाटा मोटर्स) सासाराम के जीएम सुनील कुमार सिंह और सुमन सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने 30 नवंबर को पुणे के खडगवासला स्थित एनडीए ग्राउंड में आयोजित प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड को सफलतापूर्वक पूरा किया।
कोपवा गांव के निवासी एवं न्यू ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ के लेफ्टिनेंट बनते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परेड समारोह में सिद्धार्थ के पिता सुनील कुमार सिंह, माता सुमन सिंह, बड़े भाई फ्लाइट लेफ्टिनेंट समर्थ सिंह और उनकी मंगेतर फ्लाइट लेफ्टिनेंट अंजुली सिंह मौजूद रहे। सभी ने अत्यंत गर्व के साथ इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने।
सिद्धार्थ को परेड में 149वें कैडेट कमांडर की जिम्मेदारी मिली। उन्हें राष्ट्रपति के रजत पदक के साथ-साथ पासिंग आउट कोर्स के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान भी प्रदान किया गया। पिता सुनील कुमार सिंह ने इस उपलब्धि को परिवार की सैन्य परंपरा का सम्मान बताया।
सिद्धार्थ ने कहा कि एनडीए का प्रशिक्षण कठोर और अनुशासनपूर्ण होता है, जो एक कैडेट को मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक रूप से पूरी तरह तैयार करता है। उन्होंने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून में हुई, जहां वे कैडेट कैप्टन भी रहे। अब वे एक वर्ष के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून जाएंगे, जिसके बाद भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होंगे।
सिद्धार्थ सेवा-भाव और सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं। बड़े भाई समर्थ सिंह भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट हैं। दादा सीता राम सिंह डीके कॉलेज, डुमरांव में प्रधान लिपिक रह चुके हैं। नाना राम सुरेश सिंह भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए। चाचा अनिल सिंह सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं।
परिवार के अशोक सिंह, एनपी सिंह, बीना सिंह और अन्य सदस्यों ने सिद्धार्थ की कामयाबी पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कोपवा गांव का बेटा सिद्धार्थ अब भारतीय सेना में नई पहचान गढ़ने को तैयार है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments