Ad Code

अंबेडकर चौक पर ABVP ने मनाया दीपोत्सव, सामाजिक समरसता का संदेश देने जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता


बक्सर । सामाजिक समरसता दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बक्सर नगर इकाई ने अंबेडकर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, सौहार्द और समरसता का संदेश प्रसारित करना रहा।




कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियांशु शुभम ने की, जबकि संचालन राहुल कुमार ने किया। इस अवसर पर ABVP बक्सर जिला के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि दीपोत्सव के माध्यम से कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने समाज में एकजुटता और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता दिवस सभी वर्गों के लोगों को जोड़ने का प्रतीक है।

खेलो भारत के प्रांत सह संयोजक अनीश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि दीपोत्सव केवल प्रकाश का उत्सव नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सद्भाव की भावना को मजबूत करने का अवसर भी है। उन्होंने युवाओं से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता फैलाने की अपील की।


वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि परिषद सभी वर्गों के छात्रों को साथ लेकर सहयोगी और सकारात्मक समाज निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दुर्गेश पांडेय ने किया।

इस मौके पर अभिनंदन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, आदित्य गुप्ता, ऋषिनंदन दुबे, हिमांशु कश्यप, दिव्यांशु मिश्र, निर्भय ओझा, सुधांशु ओझा, प्रकाश पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल दीपों की रोशनी और सामाजिक सद्भाव के संदेश से आलोकित रहा।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu