Ad Code

हार्ट अटैक से बक्सर कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद का असामयिक निधन, शमशान घाट पर सैकड़ों की उपस्थिति में साथियों ने किया अंतिम संस्कार



बक्सर । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट), बक्सर के जिला सचिव कामरेड महेन्द्र प्रसाद का असामयिक निधन गुरुवार देर रात लगभग 2:30 बजे बनारस के बीएचयू अस्पताल में हो गया। दो दिन पहले हार्ट अटैक होने के बाद उन्हें तत्काल बनारस में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।




सुबह जैसे ही उनके निधन की सूचना कर्मचारियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को मिली, उनके चीनी मिल स्थित आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 7 बजे जब उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा, क्षेत्र में शोक और गम का माहौल व्याप्त हो गया। कर्मचारी महासंघ से जुड़े पदाधिकारी और साथी भी स्तब्ध रह गए तथा परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

महेन्द्र प्रसाद समाहरणालय के पंचायत शाखा में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत थे। कार्यकुशलता, सरलता, हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के कारण वे कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। वह लंबे समय से महासंघ गोप गुट के जिला सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। हाल ही में आयोजित महासंघ के 23वें राज्य सम्मेलन के सफल संचालन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।


उनके निधन पर सुबह 11 बजे उनके निवास पर एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महासंघ के राज्य सचिव लवकुश सिंह ने की। दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। लवकुश सिंह ने कहा कि महेन्द्र प्रसाद का निधन महासंघ के लिए अपूरणीय क्षति है और उनकी स्मृतियाँ सदैव जीवित रहेंगी।

चरित्रवन शमशान घाट के लिए निकली शवयात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जहां उनके बड़े पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में महासंघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, दीनानाथ सिंह, दीपक कुमार रज्जक, नागेन्द्र राम, भाकपा माले के नगर सचिव ओमप्रकाश, वरिष्ठ नेता विरेन्द्र सिंह, मुखिया राजदेव सिंह, जितेन्द्र पासवान, पूर्व जिला सचिव रामजी केशरी, उमाशंकर मिश्र, अवधेश राय, आइसा के अंकित सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में सहयोगी, मित्र और सम्मानित लोग मौजूद रहे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu