बक्सर । पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने रविवार देर रात औद्योगिक थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने मामले के निष्पादन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को कड़ी चेतावनी भी दी।
एसपी शुभम आर्य ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को फरार अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने तथा थाना क्षेत्र में रात गश्त को और सुदृढ़ करने को कहा, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने निर्माणाधीन नए थाना भवन का भी जायजा लिया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने भवन निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने पर जोर देते हुए गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहने की बात कही।
एसपी के अचानक निरीक्षण से थाना प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दिया। पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और जनता को बेहतर पुलिस सेवा देने की दिशा में सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments