बक्सर/डुमरांव । नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में रविवार की मध्य रात्रि एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक भोज खाकर बारात से लौट रहा था, तभी रास्ते में हुए विवाद के दौरान उसे गोली मार दी गई। गोली उसके कंधे के पास लगी है। गंभीर अवस्था में परिजन उसे आरा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।
घायल युवक की पहचान पुराना भोजपुर निवासी योगेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र शिवम यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह गांव में आई बारात में शामिल होकर घर लौट रहा था, तभी तीन से चार युवकों के साथ उसका विवाद हो गया और इसी दौरान किसी ने उसे गोली मार दी।
नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवक ने हमलावरों के नाम बताए हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शिवम को रात लगभग 12:30 बजे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई आवेदन पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन घायल के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments