बक्सर । सदर प्रखंड के मड़वा गांव से जगदरा तक वर्षों से लंबित सड़क निर्माण परियोजना अब शुरू होने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। वही आजादी के बाद पहली बार इस मार्ग पर सड़क निर्माण की तैयारी होती देख ग्रामीणों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय युवा समाजसेवी विन्देश सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन, बच्चों की शिक्षा, बाजार व अस्पताल जाने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती थीं। उन्होंने कई बार इस समस्या को उठाया था, जिसके बाद अब समाधान की उम्मीद जग चुकी है।
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की यह मांग काफी समय से लंबित थी। विभाग ने निर्माण प्रक्रिया को गति देने के लिए सभी स्तरों पर तैयारी शुरू कर दी है। निरीक्षण के दौरान भूमि की स्थिति की बारीकी से जांच की गई ताकि आगे कोई विवाद न हो। सरकारी भूमि उपलब्ध न होने पर ग्रामीणों द्वारा अपनी निजी भूमि सड़क निर्माण के लिए देने पर अभियंता ने इसे सराहनीय और सकारात्मक कदम बताया।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा स्थानीय निवासी विन्देश सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थल का भौगोलिक आकलन कर आश्वस्त किया कि ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा की संभावना नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनने से कृषि उपज बाजार तक आसानी से पहुंच सकेगी, साथ ही बारिश के मौसम में भी आवागमन सामान्य रहेगा।
युवा समाजसेवी विन्देश सिंह उर्फ राजा बाबू ने कहा कि गांव में सड़क निर्माण की तैयारी शुरू होने के साथ ही लोगों में उत्साह है। ग्रामीणों ने सरकार और विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विकास की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा जो गांव की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments