Ad Code

बक्सर के दक्षिणी इलाके में धान कटनी शुरू, प्रगतिशील किसान सोनू तिवारी बोले- पैदावार बेहतर, लेकिन खरीदारी नहीं शुरू होने से किसान चिंतित



बक्सर । जिले का दक्षिणी इलाका वर्षों से ‘धान का कटोरा’ माना जाता है, और इसी पहचान को आगे बढ़ाते हुए डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र में धान की कटनी ने रफ्तार पकड़ ली है। केसठ प्रखंड के रामपुर गांव के प्रगतिशील किसान एवं भाजपा नेता सोनू तिवारी इन दिनों अपने 10 एकड़ खेत में तैयार धान की फसल की हार्वेस्टर से कटाई करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान की पैदावार अच्छी हुई है।



हालांकि, सोनू तिवारी ने कहा कि पूर्व में हुई बेमौसम बारिश से कुछ क्षेत्रों में नुकसान जरूर हुआ, लेकिन अधिकांश खेतों में बेहतर उत्पादन देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद अभी तक धान की सरकारी खरीदारी शुरू नहीं हुई है, जिससे किसानों को सही मूल्य मिलने की उम्मीद धूमिल होती जा रही है।

किसान सोनू तिवारी ने किसानों के सामने मौजूद अन्य व्यावहारिक समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि सरकारी सर्वे और चकबंदी में निकले रास्तों पर लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे के कारण खेतों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। 


कृषि कार्य के लिए आवश्यक ट्रांसफार्मर की कमी होने से किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति भी नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा नीलगाय और हिरण जैसे वन्यजीवों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।

इन चुनौतियों के बावजूद सोनू तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की डबल इंजन सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ जरूरी समस्याओं का समाधान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu