Ad Code

एटीएम कैश लोडिंग के कुछ घंटे बाद गैस कटर से लाखों की चोरी, सुरक्षा में भारी चूक उजागर



बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला स्थित एसबीआई एटीएम में शनिवार रात हुई बड़ी चोरी ने बैंक और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह कि शाम करीब 7 बजे मशीन में 28 लाख रुपये लोड किए गए थे और कुछ ही घंटे बाद अपराधियों ने गैस कटर की मदद से एटीएम काटकर नकदी साफ कर दी।




रविवार सुबह एक युवक पैसा निकालने पहुंचा तो टूटी मशीन और बिखरा ढांचा देख हैरान रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के निजी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचकर जांच का जायजा लिया।

प्रभारी थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। उधर, जिस मकान में एटीएम लगा है, उसके मालिक संतोष चौरसिया ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मशीन का शटर लंबे समय से बिना लॉक के ही खुला रहता था। इसकी शिकायत कई बार बैंक को दी गई थी, लेकिन सुधार नहीं किया गया। अपराधियों ने पहले कैमरों पर कलर स्प्रे किया और फिर आराम से अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दे डाला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक और पुलिस की लापरवाही के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, जिससे वे इस तरह की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे हैं।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu