Ad Code

उड़ीसा के कुख्यात ‘गुगली गिरोह’ का सरगना माइकल आकाश गिरफ्तार, छिनतई की वारदात करते ही कोरान सराय पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी, एक साथी फरार


बक्सर । शुक्रवार की देर शाम उड़ीसा के कुख्यात गुगली गिरोह के सरगना माइकल आकाश को कोरान सराय पुलिस ने छिनतई की वारदात को अंजाम देते ही धर दबोचा। ज्वेलरी दुकानदार की सतर्कता और डायल 112 की त्वरित कार्रवाई के चलते गिरोह की पूरी योजना विफल हो गई।



जानकारी के अनुसार कोरान सराय बाजार स्थित ज्वेलर्स मदन प्रसाद वर्मा अपनी दुकान बंद कर रहे थे। उसी दौरान माइकल मौका पाकर काउंटर पर रखे 12 हजार रुपये नकद और कागजातों से भरा बैग लेकर भागने लगा। दुकान के बाहर उसका साथी हार्नेट बाइक स्टार्ट कर इंतजार कर रहा था। बाइक पर चढ़ते समय अचानक पैर फिसलने से माइकल जमीन पर गिर पड़ा। दुकानदार ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया और मौके पर मौजूद डायल–112 की पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया। उसका साथी तेज रफ्तार से बाइक भगाकर फरार होने में सफल रहा।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार युवक साधारण उचक्का नहीं बल्कि उड़ीसा का कुख्यात अपराधी माइकल आकाश है, जिसके खिलाफ उड़ीसा, बंगाल और झारखंड में छह से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। माइकल ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिन में रोल गोल्ड बेचने के बहाने इलाके की रेकी करते और मौका मिलते ही छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरोह ने नावानगर में फेरीवाले के रूप में पहचान बनाते हुए किराए पर कमरा भी ले रखा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गिरोह के ठिकाने से दो बाइक और रोल गोल्ड के आभूषण बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस गिरोह के नेटवर्क को उजागर करने में जुटी है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu