Ad Code

डीएम ने किया बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध के कालीकरण एवं सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण


बक्सर । शनिवार को बक्सर के जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने बक्सर–कोइलवर गंगा तटबंध के किमी 0.00 से किमी 51.72 तक चल रहे तटबंध कालीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान डीएम ने सिमरी प्रखंड स्थित केशोपुर गांव के पास किमी 13.00 से 16.00 के बीच जारी मिट्टी कार्य को प्रगति पर पाया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता एवं गति की विस्तृत समीक्षा की।


मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर ने बताया कि तटबंध पर कालीकृत सड़क निर्माण हेतु आवश्यक निर्माण सामग्रियों का भंडारण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कार्य को पूरा करने की समय-सीमा 18 माह निर्धारित है।

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएँ, ताकि तटबंध की मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu