Ad Code

चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित


बक्सर । चौसा नगर पंचायत स्थित चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के कार्यालय में शनिवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार, मानवाधिकारों के प्रबल समर्थक एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री एवं अधिवक्ता डॉ. मनोज कुमार यादव ने की। उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ. अंबेडकर को नमन किया।




अपने संबोधन में डॉ. मनोज यादव ने कहा कि “डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। समाज के शोषित-वंचित वर्गों के उत्थान के लिए उनका संघर्ष अविस्मरणीय है।”

उन्होंने आगे कहा कि “बाबा साहब केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक भी थे। उनके विचार और सिद्धांत आज भी हम सभी को प्रेरित करते हैं।”


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से शामिल लोगों में लालजी राम, विनोद कुमार यादव, तेजनारायण यादव, श्रीभगवान राम, संजय राम, बबलू पाल, हवलदार चौधरी, सुनील कुमार राम, रामप्रवेश राजभर, काशीनाथ गुप्ता, वीरेंद्र राम, सदानंद राम, विजय राम, दिलबहार पासी, भरत पांडेय, विनय कानू, मुन्ना खरवार, कन्हैया मालाकार, रमेश चौधरी, कृष्णा मालाकार, नारायण माली, गोविंद खरवार, श्रीमान नारायण पांडेय, बनारसी माली, शिवजी चौधरी समेत कई सम्मानित लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu