बक्सर/दानापुर । रेलयात्री कल्याण समिति ने रेलवे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए व्यापक निरीक्षण अभियान शुरू करने की घोषणा की है। समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर (सोमवार) से 14 दिसंबर (रविवार) 2025 तक दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि इस दौरान समिति के पदाधिकारी स्टेशन परिसरों में साफ-सफाई, पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय, टिकट व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे। साथ ही, विभिन्न गाड़ियों में यात्रियों को मिलने वाली नींदनिय सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, कोच साफ-सफाई और समयपालन की भी जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को वह सभी सुविधाएं मिलें जिनका प्रावधान रेलवे ने किया है। यदि किसी स्टेशन या ट्रेन में कमी मिलती है तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर (DRM) एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
निरीक्षण कार्य में रेलयात्री कल्याण समिति की सेंट्रल कमेटी और स्थानीय शाखाओं के पदाधिकारी संयुक्त रूप से शामिल रहेंगे। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक दानापुर को आधिकारिक सूचना आवेदन के माध्यम से भेज दी गई है। समिति ने आशा व्यक्त की है कि इस अभियान से दानापुर मंडल में यात्रियों के हित से जुड़ी सुविधाओं में सार्थक सुधार होंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments