पटना । संघ, संस्कार भारती और विश्व हिंदू परिषद में चार दशक से अधिक समय तक सक्रिय रहे वरिष्ठ कार्यकर्ता राधा मोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को आईजीआईएमएस, पटना में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में डुमराँव विधायक राहुल सिंह ने पहुंचकर दिवंगत नेता को नमन किया।
जदयू विधायक राहुल सिंह ने कहा कि दिवंगत राधा मोहन सिंह न केवल संघ के सशक्त स्तंभ रहे, बल्कि उन्होंने देहदान कर समाज को प्रेरणा देने वाला संदेश भी छोड़ा। उन्होंने बताया कि वे डुमराँव में भी प्रचारक के रूप में कार्यरत रहे थे और संगठन के विस्तार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राहुल सिंह ने बताया कि राधा मोहन सिंह ने 1966 में संघ कार्य प्रारंभ किया था। 1968 से चार वर्षों तक आरा एवं बक्सर में प्रचारक रहे। इसके बाद 1973 से 1988 तक उन्होंने शिशु मंदिर योजना को पटना सहित बिहार के कई जिलों में स्थापित करने में अहम योगदान दिया। संस्कार भारती के प्रथम मंत्री-संगठन एवं बिहार प्रदेश के संस्थापक सदस्य के रूप में उन्होंने 2007 तक सक्रिय भूमिका निभाई। बाद में 2008 से 2015 तक वे विश्व हिंदू परिषद में संगठन मंत्री रहे। 4 दिसंबर की संध्या को उनका निधन हो गया।
देहदान के संकल्प के अनुसार मंगलवार दोपहर 1 बजे उनका पार्थिव शरीर आईजीआईएमएस के एनाटॉमी विभाग को सौंपा गया।श्रद्धांजलि सभा में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बीजेपी नेता हरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां उपस्थित थीं। विधायक राहुल सिंह ने कहा कि राधा मोहन सिंह का जाना संगठन और समाज के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments