Ad Code

मानवीय संवेदना की गर्माहट: आरा जंक्शन पर छात्रों की सराहनीय पहल



आरा । बढ़ती ठंड ने जब शहर की रातों को और भी सर्द बना दिया है, तब आरा जंक्शन और आसपास की झुग्गी–झोपड़ियों में रहने वाले गरीब एवं असहाय लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। ऐसे कठिन समय में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।




वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन एवं राजनीतिक विज्ञान विभाग के शोध छात्र कुo ज्योति और अनूप कुमार के नेतृत्व में आरा जंक्शन एवं समीपवर्ती झुग्गी–झोपड़ियों में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर जरूरतमंदों के लिए यह पहल बड़ी राहत बनकर सामने आई।

इस मानवीय कार्य में विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र किस्मत कुमार, हर्ष कुमार, आशु, हरिओम सिंह सहित अन्य साथियों का भी सक्रिय सहयोग रहा। छात्रों ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद जरूरतमंदों तक जींस, शर्ट, टी-शर्ट समेत अन्य गर्म कपड़े पहुंचाए और यह संदेश दिया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक संवेदना पहुंचाना भी है।


वस्त्र पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर आई मुस्कान, बच्चों की आंखों में झलकी राहत और महिलाओं की दुआएं इस पहल की सबसे बड़ी उपलब्धि रहीं। यह कार्यक्रम मात्र वस्त्र वितरण नहीं, बल्कि उस मानवीय संवेदना की अभिव्यक्ति था, जो युवा पीढ़ी को समाज से जोड़ती है।

इस अवसर पर शोध छात्र ज्योति ने कहा कि आने वाले दिनों में भी अपने सामर्थ्य के अनुसार ऐसे सामाजिक कार्य लगातार जारी रहेंगे, ताकि ठंड, भूख और बेबसी से जूझ रहे लोगों को समय पर सहायता मिल सके। छात्रों की यह पहल न केवल प्रेरणादायी है, बल्कि सामाजिक चेतना का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu