बक्सर । शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर साहिला ने विश्वामित्र होटल परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति काफी असंतोषजनक पाई गई। मौके पर मजदूरों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम थी, जिससे कार्य की गति प्रभावित नजर आई।
जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि कार्यपालक अभियंता के पास न तो समुचित प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध था और न ही कार्य पूर्णता से संबंधित स्पष्ट कार्य योजना। इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर कार्यपालक अभियंता से कारण बताओ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि विश्वामित्र होटल का निर्माण कार्य हर हाल में जनवरी 2026 तक पूर्ण कराया जाए। साथ ही इसके अंतर्गत निर्माणाधीन बजट होटल के ग्राउंड फ्लोर सहित पांच तल्लों तक का कार्य फरवरी 2026 तक पूरा करने का आदेश दिया गया।
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों की गुणवत्ता और मानक प्राक्कलन के अनुरूप हो, इसे व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments