Ad Code

पवनी खेल मैदान पर फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच, बक्सर ने चौसा को हराकर खिताब जीता


बक्सर । चौसा प्रखंड अंतर्गत पवनी खेल मैदान में मेरा युवा भारत बक्सर क्लस्टर स्तरीय एवं जागृति युवा क्लब सौवाबांध के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। तीसरे दिन का फाइनल मैच बक्सर बनाम चौसा टीम के बीच हुआ, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।



फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मनोज यादव (चौसा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि) एवं विशिष्ट अतिथि पुनम ओझा (मुखिया, पवनी पंचायत), ज्ञानेश्वर गोंड (पूर्व झारखंड प्रभारी, भाजपा), संतोष गोंड (RLM नेता) तथा अवधेश सिंह (सरपंच, पवनी पंचायत) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ खेलने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। बक्सर टीम ने पहले गोल दागकर बढ़त बनाई, जिसके बाद चौसा टीम ने भी एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद मैच ट्राईब्रेकर में पहुंचा, जहां बक्सर टीम ने चौसा को 5-4 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। चौसा की टीम उपविजेता रही।


मैच में मनीष दुबे ने रेफरी की भूमिका निभाई, जबकि दीपक कुमार और विजय कुमार सिंह लाइनमैन रहे। पंकज सिंह कुशवाहा की प्रभावशाली कमेंट्री ने मैच को और भी रोचक बना दिया, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय गोंड, उपेंद्र पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता रामजीत गोंड, विकास सिंह, श्रीकांत शर्मा (एनवाइभी), रवि प्रकाश गुप्ता (भाजपा मंडल महामंत्री), अभिषेक यादव, विजय रजक, विजय कुमार (एनवाइभी), रामबचन पाण्डेय, राजेश यादव, शम्भू राम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu