बक्सर । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर मंगलवार को लोजपा (रामविलास) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय का आगमन बक्सर के सुप्रसिद्ध प्राचीन नाथ बाबा मंदिर में हुआ। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित करोड़ों रुपये मूल्य के दो चंदन वृक्षों की लकड़ी चोरी की घटना का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने मंदिर परिसर में रह रहे साधु-संतों से बातचीत कर चोरी की घटना की विस्तृत जानकारी ली और पूरे मामले का विधिवत जायजा लिया।
उन्होंने इसे आस्था के केंद्र पर हमला बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि असामाजिक तत्वों के बढ़ते मनोबल को भी दर्शाती हैं।
उन्होंने इसे आस्था के केंद्र पर हमला बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि असामाजिक तत्वों के बढ़ते मनोबल को भी दर्शाती हैं।
चोरी की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर वेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) के प्रतिनिधिमंडल ने बक्सर के जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों की शीघ्र पहचान कर कड़ी कार्रवाई तथा मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग रखी।
इस दौरान लोजपा (रामविलास) बक्सर के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे और घटना के प्रति रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और आस्था की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments