बक्सर । रानी कोठी, बक्सर निवासी जिला को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं मनीयर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कुंवर कमलेश सिंह तथा भूमि विकास बैंक बासडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की माता शिवकुमारी देवी का मंगलवार को निधन हो गया। वे 98 वर्ष की थीं। उनका निधन लखनऊ स्थित आवास पर हृदयाघात से हुआ। परिजनों के अनुसार, वे इससे पूर्व पूर्णतः स्वस्थ थीं।
शिवकुमारी देवी, स्वर्गीय नरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ बलदाऊ सिंह की धर्मपत्नी थीं। उनका जीवन सादगी, संस्कार और सामाजिक सरोकारों के लिए जाना जाता रहा। वे परिवार की धुरी थीं और उनके मार्गदर्शन में परिवार ने सामाजिक, शैक्षणिक एवं सहकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके पुत्र कुंवर कमलेश सिंह जिला को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह के तत्कालीन प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वहीं, कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह वर्तमान में भूमि विकास बैंक बासडीह के चेयरमैन हैं।
माता के निधन की सूचना मिलते ही बक्सर सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। कई गणमान्य व्यक्तियों ने लखनऊ पहुंचकर अथवा दूरभाष के माध्यम से शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना प्रेषित की।
परिवारजनों ने बताया कि शिवकुमारी देवी का अंतिम संस्कार पारिवारिक परंपराओं के अनुसार किया जाएगा। उनके निधन पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह, राजनेता संजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, भारत एक्सप्रेस (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल) के स्टेट हेड ओम प्रकाश राय, उमा पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया। उनके निधन से समाज ने एक स्नेहिल, संस्कारवान और प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व को खो दिया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments