Ad Code

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डुमराँव विधायक राहुल सिंह ने दिया धरौली फुटबॉल टूर्नामेंट व भजन-कीर्तन कार्यक्रम का निमंत्रण


बक्सर । मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डुमरांव के जदयू विधायक राहुल सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधायक राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री को ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव में आयोजित बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट एवं आगामी 27 दिसंबर को धरौली स्थित हनुमन्त कुटीर धाम में प्रस्तावित सांस्कृतिक भजन-कीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रण पत्र सौंपा।


मुलाकात के दौरान विधायक राहुल सिंह ने क्षेत्र में खेल गतिविधियों के बढ़ते महत्व, युवाओं में खेल के प्रति उत्साह तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने की दिशा में आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का भी संदेश दे रहा है। साथ ही हनुमन्त कुटीर धाम में आयोजित होने वाले भजन-कीर्तन कार्यक्रम को क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं से जोड़ते हुए इसकी महत्ता से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक राहुल सिंह की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने खेल, संस्कृति और धार्मिक आयोजनों को सामाजिक एकता का मजबूत आधार बताते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu