बक्सर । सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव में सैनिक वीरता पुरस्कार से सम्मानित वीर जवान स्वर्गीय जगनारायण पाठक की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा सह सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर जवान के बड़े भाई सह भाजपा नेता पारस नाथ पाठक ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं दो मिनट के मौन धारण के साथ की गई। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुंदरकांड पाठ आरंभ हुआ। इस अवसर पर पारस नाथ पाठक ने अपने संबोधन में वीर जवान जगनारायण पाठक की वीर गाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जवान के पैर में गोली लग गई थी, इसके बावजूद उन्होंने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सलियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
उनकी असाधारण वीरता से प्रभावित होकर सिक्किम के तत्कालीन राज्यपाल द्वारा जगनारायण पाठक को सैनिक वीरता पुरस्कार एवं स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। पारस नाथ पाठक ने भावुक शब्दों में कहा कि “जिंदगी के अंधेरों में वह जलती मशाल थे, मुसीबतों से बचाने को परिवार की ढाल थे। वह कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि त्याग और बलिदान की मिसाल थे।”
उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूत की स्मृति में परिवार की ओर से हर वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा और उनकी वीरता की कहानी समाज को सुनाई जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले और हर घर से मां भारती की रक्षा के लिए योद्धा निकलें।
कार्यक्रम में सत्यदेव पाठक, संजय पासवान, विधाचल साह, विकास चौबे, सुरेश पाठक, आशुतोष पाठक, विजय नारायण पाठक, भुअर पाठक, रितेश पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments