बक्सर । अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय सदस्य राजू खरवार के बक्सर आगमन पर खरवार समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जय जोहार और भगवान बिरसा मुंडा के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष परमानंद खरवार ने किया।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति समुदाय के सैकड़ों छात्र, परिवार और समाजिक साथी उपस्थित रहे। सभी ने अपने वर्तमान मुद्दों और समस्याओं को माननीय सदस्य के समक्ष रखा।
आयोग के सदस्य राजू खरवार ने कहा कि समाज की नई दिशा और दशा तय करने के लिए हर वर्ग के युवाओं को सामने आना होगा। उन्होंने कहा कि यह समाज भारत की मूल पहचान और संस्कृति का वाहक रहा है, और यदि सरकारें इस समाज को दरकिनार करेंगी तो इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा।
जिला अध्यक्ष परमानंद खरवार ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के नागरिक होने के बावजूद मूलभूत सुविधाएँ प्राप्त करने में उनके समाज को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सामान्य सेवाओं के लिए भी अनुसूचित जनजाति समुदाय को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे निराशा फैलती है। उन्होंने यह भी कहा कि -“आज हमारे नेता और अभिभावक के बक्सर आगमन से विश्वास उत्पन्न होता है कि हम यह लड़ाई लड़ेंगे और अवश्य जीतेंगे।”
कार्यक्रम में नंदू खरवार, विजय खरवार, राजू खरवार, शैलेश खरवार, जीतू खरवार सहित खरवार एवं वरुण जनजाति समाज के कई युवा और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments