Ad Code

बक्सर में गंगा पर बन रहे बिहार–यूपी लिंक पुल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया हवाई निरीक्षण, नावानगर में देखी उद्योगों की प्रगति



बक्सर । सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से बक्सर के नावानगर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने औद्योगिक परिसर में स्थापित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्पादन, रोजगार, संसाधन और औद्योगिक विस्तार की संभावनाओं से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।



औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को चल रही गतिविधियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों की स्थिति तथा उत्पादन क्षमता का बारीकी से जायजा लिया और उद्योगों के विकास से जुड़ी आवश्यकताओं पर अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

गंगा नदी पर बन रहे नए पुल का हवाई सर्वेक्षण :

औद्योगिक निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने बक्सर में गंगा नदी पर बन रहे बिहार–उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले नए पुल का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। 

यह पुल दोनों राज्यों के बीच संपर्क और यातायात को मजबूत करेगा तथा क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण की प्रगति, अवरोधों तथा समयसीमा का अद्यतन भी लिया। अधिकारियों से निर्माण कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने और गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री का यह दौरा बक्सर के औद्योगिक विकास और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu