पटना । एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद राज्य में व्यापक पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में औरंगाबाद, मधेपुरा, शिवहर, अरवल, कटिहार, सारण, अररिया, शेखपुरा, बक्सर और कैमूर सहित कुल 11 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है।
बक्सर में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, जहां निवर्तमान डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह को स्थानांतरित कर प्राथमिक शिक्षा की निदेशक साहिला को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
अन्य जिलों के लिए जारी पदस्थापन इस प्रकार हैं—
औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया।
मधेपुरा के डीएम तरनजोत सिंह को पश्चिम चंपारण की जिम्मेदारी दी गई।
शिवहर के डीएम विवेक रंजन अब सिवान के नए जिलाधिकारी होंगे।
अरवल की डीएम अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया।
भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का नया डीएम नियुक्त किया गया।
प्रतिभा रानी को शिवहर का जिलाधिकारी पद मिला।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण का डीएम बनाया गया।
खान निदेशक विनोद दुहन को अररिया की कमान सौंपी गई।
मत्स्य निदेशक अभिषेक रंजन अब मधेपुरा के जिलाधिकारी होंगे।
उद्योग निदेशक शेखर आनंद को शेखपुरा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया।
ऊर्जा विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी अमृषा बैंस को अरवल का नया जिलाधिकारी बनाया गया।
साथ ही निदेशक, प्राथमिक शिक्षा साहिला को बक्सर जिले की जिम्मेदारी सौंपते हुए नव नियुक्त जिलाधिकारी बनाया गया है। नए पदस्थापनों को प्रशासनिक सक्रियता और सुशासन को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments