बक्सर । डुमराँव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की गति का आकलन करने के उद्देश्य से सोमवार को डुमराँव विधायक राहुल सिंह ने रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के समीप प्रस्तावित आरओबी (ROB) निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों से निर्माण कार्य की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने का सख्त निर्देश दिया।
विधायक ने इसके बाद कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता एनएच-120 तथा संवेदक के साथ सड़क मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जगह-जगह बने गड्ढों और क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क की स्थिति पर नाराज़गी जताई। विधायक की फटकार के बाद संवेदक ने 11 दिसंबर से सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया और जल्द व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का वादा किया।
इस मौके पर भाजपा नेता सोनू राय ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है और डुमराँव विधायक राहुल सिंह क्षेत्र के विकास को नई गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
विधायक ने बाईपास रोड निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली और सभी अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराते हुए बाईपास सड़क निर्माण जल्द प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments